सरकार ने मोबाइल नंबर से आधार को जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए आपको आधार केंद्र के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. साथ ही किसी भी तरह के अतिरिक्त दस्तावेज़ की आवश्यकता भी आपको नहीं पड़ेगी. हालांकि यहां ध्‍यान रखना होगा कि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण जरूरी है.

ऑनलाइन आधार के साथ मोबाइल नंबर को कैसे लिंक करें 

ऑनलाइन तरीका OTP के जरिए : मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने का एक तरीका OTP नंबर है. OTP द्वारा इसे फिर से वेरीफाई भी करने का काम आप कर सकते हैं. यहां ये ध्‍यान रखना होगा कि केवल वे ग्राहक, जिनके मोबाइल नंबर पहले से ही अपने आधार के साथ लिंक हुए हैं, वही इसे उपयोग में ला सकते हैं. आप आधार को अपने मोबाइल नंबर से OTP के जरिये ऐसे लिंक सकते हैं..

-पहले अपने मोबाइल नंबर से 14546* डायल करें.

-आप भारतीय हैं या NRI इसका सलेक्शन करें.

-1 दबाकर आधार को फिर से वेरीफाई करने के लिए अपनी सहमति देने का काम करें.

- अब अपना 12 अंकों की आधार संख्या भरने का काम करें और 1 दबाकर इसकी पुष्टि कर दें

-इससे एक OTP जेनरेट होगा जिसे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजने का काम किया जाता है.

-UIDAI से अपना नाम, फोटो और डीओबी अभिगमन करने के लिए अपने परिचालक पर सहमति प्रदान कर दें.

-IVR आपके मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंक पर नजर डालता है.

-यदि यह सही है, तो आपके मोबाइल पर जो OTP आया है उसे दर्ज कर दें

-प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 1 दबा दें.

ऑफलाइन आधार के साथ मोबाइल नंबर को कैसे लिंक करें  : 

अपने आधार को अपने मोबाइल नंबर से ऑफलाइन लिंक करने के लिए आपको अपने मोबाइल नेटवर्क स्टोर पर जाने की जरूरत होगी. आइए आपको पूरी प्रक्र‍िया बताते हैं...

-अपने मोबाइल नेटवर्कके केंद्र/ स्टोर पर पहुंचे.

-अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ में जरूर रखें.

-अपना मोबाइल नंबर वहां बताएं.

-केंद्र कर्मचारी मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजेगा जिसे आधार से लिंक आप कराना चाहते हैं.

-वेरीफाई के लिए कर्मचारी को OTP बता दें.

-अब आपके फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी. कर्मचारी इसके लिए आपसे आग्रह करेगा.

-आपको अपने मोबाइल नेटवर्क से एक SMS मिलेगा.

-E-KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Y” लिखकर जवाब देने का काम करें.