/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/06/04/1-1528113745.jpg)
नागरिकता(संसोधन) विधेयक के विरोध में नगर में हर दिन विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है, धीरे-धीरे इस विधेयक का विरोध जोर पकड़ता जा रहा है।
इसी कड़ी में रविवार को कृषक मुक्ति संग्राम समिति(केएमएसएस) के सिटी कमेटी के सदस्यों ने इस विधेयक के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जला कर विरोध-प्रदर्शन किया तथा अतिशीघ्र इस विधेयक को रद्द करने की मांग की।
रविवार को नगर के गोस्वामी सर्विस के पास केएमएसएस के सदस्य एकत्रित हुए। सभी के हाथों में केएमएसएस के झंडे थे। सभी सदस्यों ने इस विधेयक के विरोध में नारे लगाए। इस विधेयक को अतिशीघ्र रद्द करने की मांग की तथा प्रधामंत्री का पुतला जला कर अपना विरोध जताया।
सभी सदस्यों का कहना है कि यह विधेयक के पारित होने से असम की भाषा, संस्कृति व साहित्य के लिए संकट उत्पन्न करेगा तथा राज्यवासियों को इससे भारी क्षति होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |