/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/18/01-1639828184.jpg)
भारतीय क्रिकेट चयनसमिति की ओर से बीते दिनों सफेद गेंद टीम के नियमित उप कप्तान चुने गए लोकेश राहुल (kl rahul) को अब दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए (India South Africa tour) टेस्ट टीम का भी उप कप्तान बनाया गया है। वह टेस्ट के मूल उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट जगत में इस नियुक्ति को राहुल (kl rahul) के टेस्ट टीम में तेजी से बढ़ते कद का परिणाम माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल (Shubman Gill) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के दो साल तक टेस्ट टीम से बाहर रहने के चलते राहुल को इस साल अगस्त में भारत के इंग्लैंड दौरे पर टीम में मौका दिया गया था और यहां उन्होंने नॉटिंघम में पहले टेस्ट (Nottingham Test) मैच में 84 रनों की शानदार पारी से सभी को प्रभावित किया था। 29 वर्षीय राहुल ने इसके बाद लॉड्र्स में खेले गए अगले टेस्ट में भी बेहतर प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने शतक जड़ा। सह-सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ उनके फॉर्म के कारण ही भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे हुआ। सीरीज का पांचवां मैच हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया था जो अब अगले साल निर्धारित है।
उल्लेखनीय है कि सेंचुरियन में 26 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग, जबकि तीसरा तथा आखिरी टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी तक केप टाउन में खेला जाएगा। भारतीय टेस्ट टीम : विराट कोहली (Virat Kohli) (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane), प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |