किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) आइपीएल 2021 (IPL 2021) में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई हालांकि टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 626 रन बनाए। अब केएल राहुल (KL Rahul) खुद को पंजाब टीम से अलग होने के लिए तैयार हैं। साल 2018 में वो पंजाब (Kings XI Punjab) टीम के साथ जुड़े थे और तब से लगातार इस टीम के लिए हर सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। 

उन्होंने इस टीम के लिए पिछले चार साल में लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि वो बतौर कप्तान टीम को खिताब दिलाने में सफल नहीं रहे। एक रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul)  अगले साल पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे और इनके मेगा नीलामी में शामिल होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार कई फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी से संपर्क किया है और उन्होंने राहुल को अपने साथ जोड़ने में रुचि दिखाई है। फिलहाल केएल राहुल यूएई में ही हैं और आइपीएल 2021 के बाद टी20 विश्व कप 2021 में हिस्सा लेंगे। हालांकि ये जल्दी ही पता चल जाएगा कि वो नई टीम में जाते हैं या नहीं। 

वहीं आइपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमें भी आएंगी, ऐसे में ये टीमें भी इस स्टार खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकते हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी भी दे सकते हैं। राहुल अगर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी डिमांड और बढ़ सकती है। वहीं सूत्रों की मानें तो आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन (IPL mega auction 2022) (नीलामी) में तीन टीमें (रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore), सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)) इस भारतीय बल्लेबाज पर बड़ा दांव खेल सकती हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल 2022 के लिए बड़ी नीलामी करने जा रहा है। हालांकि, अब तक फ्रैंचाइजीज के लिए रिटेंशन नीति की घोषणा नहीं की गई है। फ्रैंचाइजी उपलब्ध रिटेंशन और राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड की संख्या को लेकर निश्चित नहीं हैं। पहले के नियम के मुताबिक, इसमें सभी टीमें 3-3 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं, अन्य को नीलामी में शामिल होना होगा।