26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा से देश बहुत ही शर्मसार था। इस दिन प्रदर्शनकारी किसानों ने टैक्टर परेड रैली निकाली थी। परेड के बाद राजपथ पर हिंसा होने शुरू हो गई। जिसमें की एक किसान की मौत भी हो गई थी। इस भंयकर हिंसा का मास्टरमाइंड आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली  पुलिस की स्पे शल सेल ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इसने किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का आरोपी है।


हिंसा होने के बाद दीप सिद्धू फरार हो गया था। दीप को पकड़ने के लिए दिल्लीम पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था। हैरानी का बात तो यह है कि फरार होने के बावजूद सिद्धू फेसबुक के जरिए लगातार वीडियो मेसेज अपलोड कर रहा था। दिल्लीक पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सिद्धू की गर्लफ्रेंड कैलिफोर्निया में रहती है जो कि दीप वीडियोज बनाकर उस महिला को भेजता और वह सिद्धू के फेसबुक अकाउंट से उन्हेंर अपलोड करती।


डीसीपी संदीप यादव के अनुसार करनाल में किसी का इंतजार कर रहा दीप सिद्धू को पुलिस ने रात साढ़े 10 बजे उसे धर दबोचा लिया। पकड़ने के बाद खुद को निर्दोष बता रहा है दीप सिद्धू क्योंकि बता दें कि फेसबुक पर वीडियोज अपलोड कर रहा था जिसमें पंजाबी में बात करते हुए खुद को निर्दोष बताता था। एक वीडियो में दीप ने कहा था कि "अपनी पूरी जिंदगी पीछे छोड़ आने के बावजूद मैं पंजाबियों का उनके विरोध में साथ देने के लिए आया। किसी ने कुछ भी नहीं देखा, लेकिन मुझे गद्दार बना दिया गया।"

जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के मुक्तसर जिले में जन्मे सिद्धू तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन से जुड़े हुए हैं। उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' 2015 में रिलीज हुई थी। 2018 में उनकी दूसरी फिल्म 'जोरा दास नंबरिया' हिट रही थी। यह अभिनेता और राजनेता है।