/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/22/kidnapping-1606037334.jpg)
बिहार में दिन दहाड़े बड़ी वारदात हुई है जिसके तहत एक जूलरी कारोबारी के बेटे को किडनैप कर एक करोड़ रूपयों की फिरौती मांगी गई है। यह मामला बेगूसराय का है जहां एक जूलरी कारोबारी के बेटे को दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया। यही नहीं बच्चे के साथी को भी अपहरणकर्ता उठा ले गए थे। लेकिन बाद में उसे घरवालों को ये बताने के लिए छोड़ दिया गया कि उनके बेटे की जान खतरे में है।
बेगूसराय जिले के गढ़हारा कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पता चला कि एक कार में सवार लोगों ने इलाके के बड़े जूलरी कारोबारी के बेटे को किडनैप कर लिया है। रविवार को कारोबारी का 14 साल का बेटा अपने दोस्त के साथ नजदीकी ग्राउंड में क्रिकेट खेलने जा रहा था। इसी दौरान कार सवार चार अपराधियों ने उनका रास्ता लोक लिया और हथियार के दम पर दोनों को अपनी कार में घसीट लिया। थोड़ी दूर जाने के बाद जब अपराधियों ने कारोबारी के बेटेे के साथ अगवा किए उसके दोस्त को सड़क पर छोड़ दिया।
अपहरकर्ताओं के चंगुल से छुटा बच्चा कारोबारी के घर पहुंचा और उसने सारी बात बताई। कारोबारी का 14 वर्षीय बेटा अभी तक अपरहणकर्ताओं के चंगुल में ही है। इसी बीच अपराधियों ने जूलरी कारोबारी को फोन करके बच्चे को छोड़ने के एवज में भारी भरकम फिरौती की मांग की है। कारोबारी के मुताबिक अपराधियों ने फोन कर उनके एक करोड़ रुपये बतौर फिरौती मांगे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |