/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/08/dailynews-1641628510.jpg)
2022 की शुरुआत से पहले ही कई कार निर्माता कंपनियों ने भारत में कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। हालांकि दिसंबर 2021 यानि की पिछले साल के आखिरी महीने में लगभग सभी कार कंपनियों ने नई कार खरीदने पर बम्पर डिस्काउंट (Offered bumper discounts) भी ऑफर किए। लेकिन 1 जनवरी 2022 से कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी हैं। इन्हीं में साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) भी शामिल है। किआ की इस समय भारतीय मार्केट में 3 गाड़ियां सेल्टोस (Seltos), सॉनेट (Sonet) और कार्निवल (Carnival) उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत अब बढ़ चुकी है। ऐसे में इन्हें खरीदना अब आपकी जेब पर ज़्यादा भारी पड़ने वाला है।
पिछले महीने कंपनी ने अपनी नई 7-सीटर एसयूवी कार कैरेंस (Carens) भी भारत में लॉन्च कर दी है। हालांकि यह नई कार अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं है।
Kia Carnival
Kia की इस प्रीमियम 7-सीटर MPV कार कार्निवल की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 24.95 लाख रुपये से 33.99 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 25.49 लाख रुपये से 34.49 लाख रुपये तक हो गई है।
Kia Seltos (Petrol)
Kia की एसयूवी कार सेल्टोस के पेट्रोल वैरिएंट की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 9.95 लाख रुपये से 17.79 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 9.95 लाख रुपये से 17.85 लाख रुपये तक हो गई है।
Kia Seltos (Diesel)
Kia की एसयूवी कार सेल्टोस के डीजल वैरिएंट की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 10.65 लाख रुपये से 18.10 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 10.75 लाख रुपये से 18.19 लाख रुपये तक हो गई है।
Kia Sonet (Petrol)
Kia की एसयूवी कार सॉनेट के पेट्रोल वैरिएंट की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 6.89 लाख रुपये से 8.75 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 6.95 लाख रुपये से 12.99 लाख रुपये तक हो गई है।
Kia Sonet (Diesel)
Kia की एसयूवी कार सॉनेट के डीजल वैरिएंट की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 8.55 लाख रुपये से 13.45 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 8.65 लाख रुपये से 13.69 लाख रुपये तक हो गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |