भारतीय मूल की दो बहनों ने विश्व मंच पर देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में यह अनूठा रेकॉर्ड बनाया जिस पर प्रत्येक देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। दरअसल, केरल की दो बहनों, टेरेसा (21) और एग्नेस (18) ने हाल ही विश्व शांति दिवस पर 193 देशों के राष्ट्रगान गाकर लाखों लोगों का दिल जीत लिया। 

दोनों ने ब्रिस्बेन में सेंट जॉन्स कैथ्रेडल से राष्ट्रगान गाया और ऑस्ट्रेलियाई बुक ऑफ रेकॉर्डस में एंट्री की और यूनिवर्सल रेकॉर्ड फोरम से प्रमाण पत्र जीता।जानकारी के अनुसार केरल में अलाप्पुझा जिले के चेरथला तालुक के थायकाट्टुसरी की निवासी दोनों परिजनों के साथ पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं। उनके पिता जॉय के मैथ्यू जो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे थे।

टेरेसा ने केरल के मीडियाकर्मियों को बताया कि हमारे पिता ने प्रत्येक देश के राष्ट्रगान का सही संस्करण प्राप्त करने के लिए कई दूतावासों से संपर्क किया और विभिन्न देशों के शिक्षकों से भी संपर्क किया ताकि हमें गान का सही उच्चारण प्राप्त करने में मदद मिल सके। टेरेसा क्वींसलैंड में ग्रिफिथ विश्वविद्यालय में अपराध विज्ञान और मनोविज्ञान की पढ़ाई कर रही हैं। वहीं एग्नेस कैलामावाले कम्युनिटी कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा हैं।