केरल में बारिश (Kerala rains live updates) कहर बरपा रही है। भारी बारिश के बाद प्रदेश के पांच जिलों में बाढ़ (Flood in Kerala ) के जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बारिश के बाद भूस्खलन  (landslide in kerala) ने परेशानियां और बढ़ा दी हैं। अब तक करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग लापता हैं। हालात बिगड़ते देखते प्रदेश सरकार ने सेना से मदद ली है। जानकारी के मुताबिक राज्य के अधिकतर बांध अपनी पूरी क्षमता से भर चुके हैं और वहीं भूस्खलन (landslide in kerala) की वजह से पहाड़ों में बसे कई छोटे कस्बे और गांव शेष दुनिया से कट गए हैं।

मौसम विभाग (IMD) के अधिकारियों ने राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पदनमटिट्टा, एर्नाकुलम, कोट्टायम, इदुक्की, त्रिसूर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं त्रिवंद्रम, कोल्लम, अलपुला, पालक्कड़, मलप्पुरम, कोलिकोड और वायनाड में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा कि स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि नवीनतम मौसम पूर्वानुमान (kerala Weather Forecast) संकेत दे रहा है कि हालात अब इससे अधिक खराब नहीं होंगे। अधिकारियों ने बताया कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवान कोट्टयम के कूट्टीकल और इडुकी के पेरुवनथानम पहाड़ी गांव पहुंच रहे हैं। वहां पर नदी कई घरों को बहा ले गई है और कई लोग विस्थापित हुए हैं।

सेना भी अलर्ट पर है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि बचाव कार्यों में आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एमआई- 17 और सारंग हेलीकॉप्टर पहले ही तैयार रखे गए हैं। केरल में मौसम (Weather in Kerala) की स्थिति को देखते हुए वायुसेना की दक्षिणी कमान के सभी अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एक टुकड़ी को पैंगोड सैन्य ठिकाने से कोट्टयम जिले के कांजीरपनल्ली भेजा गया है। उधर भूस्खलन की घटनाओं ने दहशत बढ़ा दी है। सहकारिता एवं पंजीकरण मंत्री वी. एन. वासवन ने कहा कि कोट्टयम जिले में कम से कम तीन घर बह गए और दस लोगों के लापता होने की आशंका है। कम से कम चार भूस्खलन की घटनाओं की सूचना है।