/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/06/lockdown-in-kerala-1620290534.jpg)
केरल में कोरोना से हालात बहुत ही गंभीर हो गए हैं। कोरोना से सरकार बहुत ही चिंतित हैं। सरकार ने कोरोना रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला लिया है। कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) लगातार ज्यादा बना हुआ है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने घोषणा की है कि कोरोना पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए केरल में 23 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
बता दें कि 24 घंटे के दौरान 34,964 नए मामले सामने आए हैं और कुल 93 मौतें हुई हैं। राज्य में अब तक महामारी से कुल 6,243 लोगों ने जान गंवाई है। राजधानी तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम और थ्रिसूर जैसे जिलों में कोरोना की तेज रफ्तार के मद्देनजर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऑक्सीजन सिलेंडर और वैक्सीन की मांग की थी।
विजयन ने पीएम को लिखे अपने इस पत्र में पी कहा था कि राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन भंडारण को तत्काल बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि जीवनरक्षक गैस की मांग बढ़ रही है।
विजयन ने कहा कि ''भंडारण बढ़ाने के लिए हमें 1000 टन आयातित तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता है। विदेश मंत्रालय को सलाह दी कि आयात की वर्तमान किश्त से आंशिक रूप से आवश्यक मात्रा आवंटित करें और भविष्य के आयात से संतुलन प्राप्त करें ''।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |