केरल (Kerala) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको लेकर हर कोई हैरान है। यहां एक व्यक्ति ने दहेल के लालच में अपनी पत्नी को कोबरा सांप से कटवाकर मार डाला। इसको लेकर अब कोर्ट एक ऐसे मामले में फैसला सुनने जा रही है। इस सांप से कटवाकर मारने वाले मामले (Snakebite Murder) में सूरज नाम के व्‍यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी 25 साल की पत्‍नी उथरा को दहेज के लिए सांप से डसवाकर मारा था। यह मामला कोल्‍लम का सेशंस कोर्ट में हैं और जल्द ही इस पर फैसला आने वाला है।


यह भी पढ़ें— अब आसानी से पढ़ सकते हैं WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज, ये है आसान तरीका


खबर है कि उथरा कोल्‍लम से 40 किमी दूर अपने मायके में रह रही थी। सोते समय उसको कोबरा सांप ने डस (snake bite) लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। यह घटना 7 मई 2020 की है। उसकी शादी को 2 साल का समय हुआ था और उसका एक साल बच्‍चा भी है।

इसको लेकर उथरा के पति सूरज एस कुमार पर आरोप लगाया गया है कि उसने ही कमरे में कोबरा को छोड़कर पत्‍नी को जानबूझकर उससे डसवाया ताकि वह मर (wife murder) जाए। यह भी आरोप लगाए गए हैं कि उसने इस पूरी साजिश को रचने से पहले पत्‍नी को नींद की गोलियां भी दी थीं। जांच में यह भी सामने आया है कि पिछले साल 2 मार्च को भी सूरज ने पत्‍नी को मारने के मकसद से घर में कोबरा छोड़ा था।

हालांकि जिस सपेरे ने सूरज को जहरीले सांप (snake) दिए थे वो इस मामले में आरोपी था, लेकिन 1 दिसंबर को शुरू हुए मुकदमे में वह सरकारी गवाह बन गया। सुनवाई के दौरान उसने अदालत को बताया कि उसने बिना मकसद जाने सूरज को सौंप दिया था। सूरज पर पत्‍नी की हत्‍या का आरोप और उसके माता-पिता और बहन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया गया था। उथरा के माता-पिता विजयसेनन और मणिमेगालाई समेत कई लोग हत्या के मामले में फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।