बीमा आज के समय की जरूरत बन गया है. लाइफ इंश्योरेंस हो या हेल्थ या फिर कोई भी जनरल इंश्योरेंस, मुसीबत के समय बहुत ही काम आता है. कोरोना महामारी ने इंश्योरेंस के महत्व को बहुत अच्छे तरीके से समझा दिया है. लेकिन यही बीमा उस समय बेकार साबित होता है जब इसके क्लेम के समय बीमा कंपनी आपके क्लेम को रिजेक्ट कर दे. बीमा कंपनियां क्लेम में कोई ना कोई गलती बताकर उसे रिजेक्ट कर देती हैं. इसलिए जरूरी है उन बातों का विशेष ख्याल रखना जिनकी वजह से आपका क्लेम रद्द हो सकता है.

अगर इंश्योरेंस से जुड़े नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ा जाए और उनका पालन किया जाए तो क्लेम रद्द होने की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है.

हम लोग बीमा पॉलिसी खरीदते समय केवल एजेंट की बताई बातों पर ही निर्भर रहते हैं. कंपनी के नियम और शर्तों को तो पढ़ते ही नहीं हैं. बीमा कंपनियां अपने नियम और शर्तों में कई बार ऐसी बातें शामिल करती हैं जिनके बारे में हम पता ही नहीं होता है. और अक्सर ये ही बातें क्लेम के दौरान आड़े आती हैं. इसलिए कोई भी बीमा पॉलिसी लेते समय उसके नियम और शर्तों का अच्छी तरह से अध्ययन जरू कर लें.

खुद के बारे में सटीक जानकारी

हम हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय ज्यादा प्रीमियम से बचने के लिए अक्सर पहले हुई बीमारियों की जानकारी नहीं देते हैं. ज्यादातर लोग धुम्रपान और मद्यपान की जानकारी भी शेयर नहीं करते हैं. इन गलतियों की वजह से अक्कर क्लेम रिजेक्ट हो जाता है. इसलिए बेहद जरूरी है कि आप प्री एक्जिस्टिंग इलनेस के बारे में बीमा कंपनी को ठीक तरह से जानकारी दें.

हर बीमा कंपनी का क्लेम के लिए एक तय समय होता है. अगर आप इस तय समय के भीतर क्लेम नहीं करते हैं तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है. जरूरी है कि घटना के तुरंत बाद बीमा लाभ के लिए दावा पेश करें. ज्यादातर बीमा कंपनी दावे के लिए घटना के 7 दिन से 30 दिन तक का समय देती हैं.

अगर आपने अपनी गाड़ी में कोई बदलाव किया है जैसे सीएनजी किट लगवाई है या कोई इंस्टॉल कराई है या फिर गाड़ी की बॉडी में बदलाव कराया है और इसकी जानकारी बीमा कंपनी को नहीं दी है तो आपका क्लेम खारिज हो सकता है.

इंश्योरेंस क्लेम खारिज होने ही एक वजह ये भी है कि कुछ खास नुकसान को बीमा कंपनी पॉलिसी में कवर नहीं करती है. इन नुकसान के लिए अलग से ऐड-ऑन कवर्स लेने होते हैं. अगर इंजन की खराबी या समय के साथ गाड़ी में आने वाली खराबी के लिए पॉलिसी में कवर मिलता नहीं है. इसके लिए अलग से इंजन प्रोटेक्टर और जीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर्स लेना चाहिए.