/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/12/01-1639321120.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 339 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath) के पहले चरण का उद्घाटन सोमवार को करेंगे। मोदी ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए रविवार को ट़्वीट किया 13 दिसंबर को एक ऐतिहासिक दिन है और काशी में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना (Kashi Vishwanath Dham Project) को शुरू किया जाएगा। यह काशी की जीवंतता को बढ़ाएगा और मैं आप सभी लोगों से कल इसमें हिस्सा लेने का आग्रह करूंगा।
मोदी वाराणसी की दो दिवसीय यात्रा पर 13 दिसंबर को पहुंचेंगे और वह काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में पूजा अर्चना करेंंगे और इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह काफी समय से इच्छा थी कि जो लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं उन्हें हर तरह की सुविधा दी जाए क्योंकि यहां उन्हें तंग और गंदगी से अटी गलियों का सामना करना पड़ता था। जिन घाटों पर वे मां गंगा में डुबकियां लगाते हैं और पवित्र गंगाजल को एकत्र करते हैं उन घाटों का रखरखाव बेहतर तरीके से हो। इसी सपने को मूर्त रूप देने के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना को क्रियान्वित किया जा रहा है ताकि लोगों को यहां आने के लिए साफ सुथरा और सुलभ मार्ग प्रदान किया जा सके। इस कार्यक्रम की आधारशिला प्रधानमंत्री ने आठ मार्च 2019 को रखी थी।
इसके पहले चरण में 23 इमारतों का उद्घाटन किया जाएगा और इनसे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी और लोगों को काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के अलावा यात्री सुविधा केन्द्र, वैदिक केन्द्र , मुमुक्षु भवन, भोगशाला, सिटी म्यूजियम, गैलरी और फूड कोर्ट जाने में आसानी होगी। प्रधानमंत्री 14 दिसंबर को वाराणसी के स्वरवेद महामंदिर में सदगुरू सदाफलदेव योग संस्थान की 98वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री असम, अरूणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश , मणिपुर, त्रिुपरा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसमें बिहार और नागालैंड के उप मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |