बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का नाम उन सितारों में शुमार है, जिन्होंने अपनी दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है। कार्तिक की फिल्मों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच कार्तिक आर्यन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई, जब पता लगा कि अभिनेता ने अपनी आवाज खो दी है, हालांकि कुछ देर के आराम के बाद उनकी आवाज वापस आ गई। 

दरअसल कार्तिक आर्यन इन दिनों अनीस बज्मी की कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के शूट में बिजी हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन, तबू के साथ फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट कर रहे थे, जहां उन्हें काफी चीखना चिल्लाना था, लेकिन अचानक से ही कार्तिक की आवाज चली गई और वो कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे। अचानक से कार्तिक की आवाज चले जाने से शूटिंग सेट पर हर कोई हैरान और परेशान रह गया। 

इसके बाद तुरंत सेट पर मेडिकल टीम पहुंची और डॉक्टर ने कार्तिक की जांच की। चेकअप के बाद डॉक्टर ने बताया कि घबराने वाली कोई बात नहीं है, बहुत ज्यादा चीखने चिल्लाने की वजह से ऐसा हो गया है, कुछ ही देर में आराम के बाद सब ठीक हो जाएगी और उनकी आवाज वापस आ जाएगी।