तमिलनाडु के कन्याकुमारी लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस से महासचिव प्रियंका गांधी को उतारने की मांग शुरू हो गई है। उधर पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव लड़ाने का फैसला सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) करेगी।

पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के पुत्र व सांसद कार्ति चिदंबरम ने तमिलनाडु कांग्रेस राज्य चुनाव समिति के समक्ष एक आवेदन पेश कर कन्याकुमारी लोकसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग की है। इस मसले पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि किसी भी नेता के चुनाव लड़ाने का फैसला सीईसी करती है। वैसे प्रियंका गांधी को चुनाव लड़वाने की मांग पहली बार नहीं हो रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह की आवाज आती रही है।

2019 के लोकसभा चुनाव में कन्याकुमारी में कांग्रेस के हरिकृष्णन वसंतकुमार ने भाजपा के पोन राधाकृष्णन को करीब 3 लाख मतों से हराया था। वसंतकुमार का अगस्त 2020 में कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया था। इसके बाद से ही कन्याकुमारी सीट खाली है। निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ कन्याकुमारी सीट पर लोकसभा उपचुनाव की घोषणा की है। कन्याकुमारी में उपचुनाव तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के साथ ही 6 अप्रेल को होगा।