एक खोया हुआ पर्स (wallet ) पुलिस ने 51 साल उसके मालिक को लौटाया। मजेदार बात यह है कि इतने लंबे अरसे के बाद लौटाए गए उस पर्स में मालिक के कागजात जस की तस मौजूद थे। दरअसल, यह घटना अमरीका के कंसास राज्य की है। पुलिस ने बताया कि 1970 में एक शख्स का पर्स खो (wallet lost in 1970) गया था। पुलिस ने तलाशा पर पर्स मिला नहीं। इसके बाद 2021 में ग्रेट बेंड पुलिस (Great Bend Police) को शख्स का खोया हुआ पर्स कहीं मिल गया, हालांकि पुलिस ने जगह का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने अब पर्स के मालिक को तलाशा तो आखिरकार शख्स कंसास के लॉरेंस में मिल ही गया।

एकबारगी को मालिक को घटना याद करने में समय लग गया, फिर उसने अपना पर्स पहचान लिया। पर्स को देखकर वह भी हैरान था कि पर्स के अंदर मौजूद कई दस्तावेज अब भी वैसे ही हैं जैसे चोरी के वक्त थे। पुलिस ने बताया पर्स में अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत कई और आइटम मिले थे। लाइसेंस की समय सीमा 1974 में ही खत्म हो गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने पर्स के मालिक से संपर्क कर उसे सौंप दिया।