/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/16/kanhaiya-kumar-to-Join-Congress-1631770427.jpg)
PM मोदी के कट्टर विरोधी रहे भाकपा नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। खबर है कि कन्हैया लगातार कांग्रेस के संपर्क में हैं और उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात भी की है। उनके साथ ही गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस के संपर्क में हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस ने पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव में उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से उम्मीदवार नहीं उतारकर मेवाणी की मदद की थी। अब कांग्रेस इन दोनों ही नेताओं को पार्टी में शामिल करना चाहती है ताकि आने वाले चुनवों में जीत सके।
कन्हैया कुमार को लेकर खबर है कि वो भाकपा से उब गए हैं। इसीलिए उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की है और बहुत जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कन्हैया के माकपा छोड़ने की अटकलों के बारे में भापका महासचिव डी ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने ने भी खबरें सुनी हैं। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि वह इस महीने की शुरुआत में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने बैठक में अपनी बात रखी और कई मुद्दों पर अपने विचार भी शेयर किए थे।
कांग्रेस का कहना है कि कन्हैया कुमार बिहार की राजनिति में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं। कांग्रेस का बिहार में पिछले 3 दशकों से काफी खराब प्रदर्शन रहा है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने राजद और सीपीआई (एमएल) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 70 सीटों में से 19 पर ही जीत हासिल हुई थी जबकि राजद ने 144 सीटों में से आधी सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि सीपीआई (एमएल) ने 19 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |