बहुप्रतीक्षित फिल्म थलाइवी शुक्रवार को सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी। इस फिल्म में पंगा गर्ल कंगना रानौत पूर्व सीएम जयललिता की भूमिका में नजर आएंगी। जयललिता राजनीति में आने से पहले दक्षिण की मशहूर अभिनेत्री थीं। अब खबरें हैं कि ये फिल्म सिनेमाघरों के साथ ही दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना के अलावा, अरविंद स्वामी, नसर, भाग्यश्री, राज अर्जुन और मधु बाला की भी अहम भूमिका है।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई फिल्म एक साथ दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के राइट्स 55 करोड़ में बिकने की खबरें हैं। जानकारी के अनुसार हाल ही कंगना ने सिनेमाघर के मालिकों से उन्हें ज्यादा विंडो देने की अपील की थी। 

एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि उनकी फिल्म को कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऑफर मिल रहे हैं, हालांकि उन्होंने मुनाफे को नजरअंदाज कर सिनेमाघरों का रुख किया है। इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था। एंटरटनेटमेंट राइटर श्रीधर पिल्लई ने हाल ही ट्वीट किया था कि सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने के बाद इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में और प्राइम वीडियो में तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा।