केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने शनिवार को कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) की दूरदृष्टि ने भारत को 21वीं सदी की दिशा में आगे बढ़ने में मदद की। भारतरत्न डॉ. अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) पर तीसरे स्मारक व्याख्यान में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने ‘भारत 2020’ रोडमैप में इस दृष्टि को रखा, जिसमें पांच क्षेत्रों की पहचान की गई जहां भारत को मुख्य दक्षताओं का निर्माण करना था - कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचा, विश्वसनीय और गुणवत्ता वाली विद्युत शक्ति और सतह परिवहन।

मंत्री  (Hardeep Singh Puri)  ने आगे कहा कि कलाम ने भारत के प्रमुख रक्षा वैज्ञानिकों में से एक होने और कई अन्य उपलब्धियों के अलावा हमारे देश के मिसाइल कार्यक्रम (India missile program) का नेतृत्व करने के अलावा विविधता और सहयोग के आदर्शों को मूर्त रूप दिया। पुरी ने कहा, वह एक दूरदर्शी वैज्ञानिक थे, जिन्होंने अत्याधुनिक उपग्रह प्रौद्योगिकी विकसित की, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की वकालत भी की, वह भारत के ‘मिसाइल मैन’ (missile man) थे, जिन्होंने भारत की अंतरिक्ष और रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया, लेकिन शांति को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया’’

उन्होंने कहा कि वह ‘पीपुल्स प्रेसिडेंट’ थे जिन्होंने एक बेहतर दुनिया और भारत के लिए अपने प्यारे जुनून और प्रतिबद्धता के माध्यम से हमारे नागरिकों पर एक अमिट छाप छोड़ी। पुरी ने यह भी कहा, डॉ. कलाम ने भारत के लिए जो रोडमैप तैयार किया था, उस पर हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। मंत्री ने कहा, चाहे बुनियादी ढांचे का निर्माण हो या राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा हो या अंतरिक्ष अन्वेषण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) के नेतृत्व में भारत सरकार आत्मनिर्भरता और सतत आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है जो भारत को एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का निर्माण हो, या स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से सार्वभौमिक स्वच्छता तक पहुंचना हो, या उज्ज्वला योजना के माध्यम से ऊर्जा की पर्याप्तता हासिल करना हो, इस सरकार ने एक मजबूत ढांचागत नींव बनाई है। मंत्री ने कहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) रूर्बन मिशन के माध्यम से, यह सरकार डॉ. कलाम के शहरी जैसे बुनियादी ढांचे के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को संवारने के दृष्टिकोण को साकार कर रही है, और स्थानीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने, बुनियादी सेवाओं को बढ़ाने और सुनियोजित गांवों को बनाने में मदद कर रही है।’’