
आसू की जोरहाट आंचलिक समिति के सौजन्य से आगामी 7 मार्च को जोरहाट स्टेडियम में दो दिवसीय रोजगार मेला वा आयोजन किया जाएगा। 30 से अधिक कंपनिया इसमें भाग लेंगी।
इसके जरिए 850 बेरोजगार युवकों को नौकरी का अवसर मिलेगा। इसमें मैट्रिक, स्नातक्रोत्तर व तकनिकी शिक्षा प्राप्त युवक शामिल होंगे। इस मौके पर आसू की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष दीपांकर कुमार नाथ व महासचिव लुरिन ज्योति गोगोई, टी बोर्ड आफ इंडिया के अध्यक्ष प्रभात कमल बेजबरुवा उपस्थित रहेंगे। मेले का का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |