/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/31/reliance-jio-airtel-vodafone-idea-1640943549.jpg)
इस समय भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल जिओ और वोडाफोन आइडिया अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं को वहा भी कमाल के प्लांस ऑफर कर रही है जिन प्लांस में डेली डाटा तो मिल ही रहा है
साथी बहुत सारे बेनिफिट भी मिल रहा है तो आज हम आपको इन तीनों ही टेलीकॉम कंपनी के 1GB डाटा रोजाना मिलने वाले प्लान को कंपेयर करेंगे तो चलिए दोस्तों जानते हैं किस टेलीकॉम कंपनी के प्लान सबसे ज्यादा बेहतर है और ज्यादा बेनिफिट देता है
Jio का 1GB डेली डेटा वाला प्लान
सबसे पहले हम देखने जा रहे हैं जियो का 1GB डाटा वाला प्लान ₹149 का आता है इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है साथ ही 100sms प्रतिदिन भी मिलते हैं। इस प्लान की वैधता सिर्फ 20 दिन तक ही होती है
इस प्लान के साथ आपको जिओ के तमाम एप्स का एक्सेस मिल जाता है इसके अलावा अगर हम बात करें तो आपको बता दें कि जिओ के पास 1GB डाटा वाला एक और प्लान उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹179 है इसमें भी पहले वाला प्लान की तरह सारे बेनिफिट आप को मिलते हैं
इसकी वैधता 24 दिन की होती है इसके अलावा एक और प्लान है जिसकी कीमत ₹209 इसकी वैधता आपको 28 दिन की मिलती और बेनिफिट के बात करें तो बाकी दो प्लांस की तरह इसमें भी आपको बेनिफिट्स मिलता है
Airtel का 1GB वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 1GB डेली डाटा वाला प्लान एयरटेल के डेली डाटा वाले प्लान की कीमत ₹209 और उसकी वैधता के क्रम बात करें तो इसमें आपको 21 दिन की वैधता देखने को मिलती है इस प्लान में आपको रोजाना 1GB डाटा दिया जाता है
इसके अलावा रोजाना 100 s.m.s. की भी सुविधा दी जाती है और इस प्लान की मदद से आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकते हैं अन्य बेनिफिट की बात करो तो इसमें आपको विंक म्यूजिक का एक चीज और अमेजॉन प्राइम वीडियो का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है
अगर आपको यही सारे बेनिफिट्स के साथ में कुछ ज्यादा दिन की वैधता वाले प्लान चाहिए तो आपको इसके लिए ₹239 देने होंगे जिसमें आपको 24 दिन की वैधता मिल जाती हैं और इसके अलावा अगर आपको इससे भी ज्यादा वैधता अगर 28 दिन के बाद यता का प्लान चाहिए तो आपको उसके लिए ₹256 वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा
Vi का 1GB वाला प्रीपेड प्लान
vodafone-idea के रोजाना 1GB डाटा देने वाले प्लान की अगर बात करें तो इसकी कीमत ₹199 हैं और इसकी वैधता 18 दिन की होती है साथ ही इसमें आपको रोजाना 100 sms और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग करने की सुविधाएं दी जाती है
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो आपको इसमें वी हाय मूवीस एंड टीवी का एक्सेस दिया जाता है अगर आपको इन्हीं सारे बेनिफिट्स के साथ में और ज्यादा वैधता वाले प्लान की आवश्यकता है
तब आप ₹219 वाले प्लांस रिचार्ज कर सकते इसमें 21 दिन की वैधता मिल जाती है इसके अलावा अगर आपको 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान चाहिए तो आपको इसके लिए ₹269 खर्च करने होंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |