/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/10/25/-jio-1572010359.jpg)
रिलायंस
जियो ने दिवाली से पहले नए ‘ऑल
इन वन’ प्लान्स शुरू कर दिए
हैं। ये नए प्लान्स पहले से
अधिक किफायती हैं। ऑल इन वन
प्लान में ग्राहकों को 2
जीबी
डेटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ
ही 1000
मिनट
आईयूसी (IUC)
कॉलिंग
भी फ्री मिलेगी। आईयूसी कॉलिंग
का मतलब है ग्राहक अब जियो से
दूसरे नेटवर्क पर 1000
मिनट
तक फ्री बात कर सकेंगे। जियो
से जियो पर कॉलिंग पहले से ही
फ्री है।
आल
इन वन प्लान्स तीन तरह के हैं।
222
रुपये,
333 रुपये
और 444
रुपये
के इन प्लान्स की वैलिडिटी
अलग अलग है।
- 222 रुपये
वाले प्लान का वैलिडिटी पीरियड
1 महीने
का है।
-
वहीं
333 रुपये
और 444
रुपये
के प्लान्स की वैलिडिटी क्रमश:
2 महीने
और 3
महीने
है।
-
सभी
प्लान्स में 2
जीबी
डेटा प्रतिदिन मिलेगा।
-
साथ
ही सभी प्लान्स में 1000
मिनट
IUC
कॉलिंग
भी मिलेगी। मतलब 1
महीने
की वैलिडिटी वाले 222
रुपये
के प्लान में आप 1000
मिनट
IUC
कॉलिंग
को 1
महीने
में इस्तेमाल कर पाएंगे जबकि
333 रुपये
और 444
रुपये
वाले प्लान में यही 1000
मिनट
IUC
कॉलिंग
2 महीने
और 3
महीने
में ग्राहक उपयोग कर सकेगा।
क्या
है खासियत
जियो
का सबसे ज्यादा बिकने वाला
प्लान है 399
रुपये
का है जिसमें 1.5
जीबी
डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी
वैलिडिटी 3
महीने
की है। अगर ग्राहक 3
महीने
वाला प्लान लेना चाहता है तो
वह 444
रुपये
का प्लान भी ले सकता है। इस
प्लान में 1.5
जीबी
की जगह 2जीबी
डेटा प्रतिदिन मिलता है। यानी
ग्राहक को अतिरिक्त 45
रुपये
में 42
जीबी
डेटा ज्यादा मिलेगा। लगभग 1
रुपये
प्रतिजीबी की दर से। यह टेलीकॉम
इंडस्ट्री में डेटा की सबसे
कम कीमतें हैं। साथ ही ग्राहक
को 1000
मिनट
की IUC
कॉलिंग
भी फ्री मिलेगी। अगर IUC
कॉलिंग
को अलग से खरीदा जाता तो यह
ग्राहक को 80
रुपये
में पड़ता।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |