/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/18/1-1639820633.jpg)
हवाओं को चीरते हुए जेट एयरवेज के विमान एक बार फिर जल्द ही आसमान की सैर करते हुए नजर आएंगे. जी हां, दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज की बोली जीतने वाले ग्रुप जालान-कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) अगले गर्मियों (अगले साल) में 6 विमानों के साथ डोमेस्टिक एयरलाइन्स सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है.
बता दें कि वित्तीय संकट से घिरी जेट एयरवेज ने 18 अप्रैल, 2019 को अपने सेवाएं बंद कर दी थीं. जिसके बाद मुरारी लाल जालान और फ्लोरियन फ्रिश्च के संयुक्त ग्रुप ने जेट एयरवेज की बोली लगाकर एयरलाइन कंपनी को खरीद लिया था.
ग्रुप ने शुक्रवार को कहा कि वे जेट एयरवेज को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए और पैसा लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, बशर्ते कर्ज समाधान योजना पर अमल की प्रक्रिया को तेज किया जाए. ग्रुप ने कहा कि इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) से संपर्क भी किया है.
ग्रुप ने कहा कि वे कंपनी के पूर्व कर्मचारियों, टिकट दावेदारों और उधारदाताओं जैसे स्टेकहोल्डर्स का भुगतान भी जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं. कंसोर्टियम के प्रमुख सदस्य, प्रस्तावित प्रमोटर और जेट एयरवेज के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी लाल जालान ने कहा, “हम अपनी अंतिम फाइलिंग (अनुमोदित समाधान योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए) पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने के लिए तत्पर हैं. कंसोर्टियम अपने निवेश के साथ तैयार है. यह समय है कि बिना किसी देरी के बिजनेस के रिवाइवल के लिए कंपनी को तुरंत फंड दिया जाए.”
बताते चलें कि जेट एयरवेज को सितंबर में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 305.76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजरने वाली एयरलाइन को वित्त वर्ष 2020-21 की सितंबर तिमाही में कुल 172.61 करोड़ रुपये की आय पर 152.41 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.
इस साल जून में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने जेट एयरवेज के लिए जालान-कालरॉक ग्रुप (JKC) की दिवाला समाधान योजना को मंजूरी दी थी.
वहीं दूसरी ओर, राकेश झुनझुनवाला की स्टार्टअप कंपनी आकासा को सरकार से NOC मिल चुकी है. जिसके बाद कंपनी ने नए विमान खरीदने के लिए ऑर्डर भी दे दिए हैं. इनके अलावा टाटा का एयर इंडिया का अधिग्रहण भी पटरी पर है और इसका काम भी चल रहा है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |