खुशखबरी है कि घटाए गए सिलेबस पर ही 2021 की जेईई व नीट की परीक्षाएं ली जाएंगी और इसके साथ ही ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी। इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने देश के लाखों स्टूडेंट्स, टीचर्स व पैरेंट्स को आश्वस्त कर दिया है। उन्होंने बताया है कि इस साल जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड और नीट का सिलेबस क्या होगा।

आज 2021 को लाइव वेबिनार के जरिए निशंक ने देशभर के केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों से बात की। इस दौरान निशंक ने स्टूडेंट्स के कई सवालों के जवाब दिए। इनमें से एक सवाल जेईई मेन, एडवांस्ड व नीट के सिलेबस को लेकर भी था।

इसके जवाब में निशंक ने कहा कि स्टूडेंट्स को परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने जो 30 फीसदी सिलेबस कम किया है, उसमें से सवाल नहीं आएंगे। बोर्ड के लिए इस बार आप जितने सिलेबस की पढ़ाई कर रहे हैं। उनमें से ही जेईई मेन, एडवांस्ड व नीट में भी सवाल पूछे जाएंगे।

एक स्टूडेंट के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। अभी कक्षाएं खुलेंगी भी तब भी सभी 100 फीसदी स्टूडेंट्स की उपस्थिति संभव नहीं होगी। इसलिए फिजिकल और ऑनलाइन क्लासेस मिलजुल कर चलते रहेंगे।

शिक्षा मंत्री निशंक ने यह भी कहा कि छात्र कोरोना काल के अपने सबसे खास अनुभव डायरी में लिखें। ऐसे अनुभव जो उन्हें लगता हो कि ये सिर्फ कोरोना काल में ही संभव हो सकता था। आप अपने खास अनुभव शिक्षा मंत्री को भी भेज सकते हैं।

निशंक ने कहा है कि वह भेजे गए कुछ बहुत विशेष अनुभवों का चुनाव कर उन छात्र.छात्राओं से संवाद करेंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे।