बिहार में अपराधियों का खौफ नहीं थमा है जिसके तहत JDU के छात्र नेता को सरेआम गोली मार दी गई। रुपेश हत्याकांड के बाद यह दूसरा बड़ा आपराधिक मामला है। गोली लगने के बाद छात्र नेता गंभीर रूप से घायल हो गया है। छात्र नेता को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

यह घटना पटना के बख्तियारपुर के बीघा गांव की है, जहां जनता दल यूनाइटेड के एक छात्र नेता को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जनता दल यूनाइटेड के इस पीड़ित छात्र नेता का नाम आलोक तेजस्वी है और वह पटना जिला ग्रामीण के युवा इकाई का अध्यक्ष है।

बताया जा रहा है कि शनिवार रात आलोक तेजस्वी अपने गांव में कहीं जा रहा था और उसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि किन लोगों ने छात्र नेता की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया है।

बीते दिनों बिहार के पटना में इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या कर दी गई। जिसका मामला मीडिया में जबर्दस्त तरीके से उठने के बाद और विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खिंचाई के बाद से बिहार सरकार बेहद दबाव में है। बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर भाजपा-जेडीयू की सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।