/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/26/kc-tyagi-1608997793.jpg)
अरूणाचल प्रदेश में 6 जेडीयू विधायकों के भाजपा में जाने पर वरिष्ठ जेडीयू नेता केसी त्यागी ने तल्ख टिप्पणी की है। जिसके चलते बिहार में कभी भी राजनीतिक संकट आ सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में अरूणाचल प्रदेश में 6 जेडीयू विधायक पार्टी बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे।
आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद आज पटना में जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई है। जेडीयू की यह बैठक सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही है। इस बैठक में जेडीयू के 25 नेता शामिल हुए हैं। इससे पहले जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने अरुणाचल प्रदेश के सियासी घटना पर बड़ा बयान दिया है।
केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू के 6 विधायकों को पार्टी में शामिल बीजेपी ने बिल्कुल अच्छा व्यवहार नहीं किया। इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में शामिल होने का जेडीयू विधायकों का फैसला है।
बिहार की उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रेणु देवी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाईटेड के 6 विधायकों का भाजपा में शामिल होने का उनका अपना फैसला है। हम उनकी बात नहीं कर सकते हैं। हालांकि रेणु देवी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की सियासी घटना का कोई असर बिहार में नहीं पड़ेगा।
इससे पहले केसी त्यागी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी का अमित्रता पूर्ण व्यवहार है। बीजेपी के पास अरुणाचल प्रदेश में स्पष्ट बहुमत थाए इसके बावजूद जेडीयू 6 के विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया गया। यह बिल्कुल अच्छा व्यवहार नहीं है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |