/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/06/01-1630940804.jpg)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने में कपिल देव का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह ने जानी बेयरस्टो को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर अपने विकेटों का शतक पूरा किया।
बुमराह ने अपने 24वें टेस्ट में जाकर 100 विकेट पूरे किये और कपिल से आगे निकल गए। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में शुमार कपिल ने अपने 100 विकेट 25 टेस्टों में पूरे किये थे। इरफान पठान ने 100 विकेट पूरे करने के लिए 28 टेस्ट, मोहम्मद शमी ने 29 टेस्ट, जवागल श्रीनाथ ने 30 टेस्ट और इशांत शर्मा ने 33 टेस्ट खेले थे।
बता दें कि ओवरऑल भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं। उनके नाम 619 विकेट दर्ज है, जबकि सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने 18वें मैच में ये कारनामा किया था। वहीं बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह 4 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे। लॉर्ड्स टेस्ट में तो उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था।
उन्होंने दूसरी पारी में मोहम्मद शमी के साथ 9वें विकेट के लिए 89 रनों की अटूट साझेदारी की थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के तीन विकेट झटके थे और भारत की 151 रनों की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। इसके बाद उन्होंने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 2 विकेट चटकाए थे। ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बुमराह अब तक 4 विकेट लिए चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |