जापान में ट्रेन एक मिनट लेट (japan train late) हुई तो उसके ड्राइवर पर कंपनी ने 56 येन यानी 36 रुपए का जुर्माना लगा दिया। यह जुर्माना ड्राइवर को इतना नागवार गुजरा कि उसने कंपनी पर 22 लाख येेन यानी 14 लाख रुपए का मुकदमा ठोक दिया है। ड्राइवर का कहना है कि पूरा अनुभव उसके लिए मानसिक तौर पर यातना देने वाला रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस ड्राइवर (Japanese train driver) को देश के दक्षिण में स्थित ओकायामा स्टेशन (Okayama Station) से एक खाली ट्रेन को लेकर जाना था, लेकिन वह गलत प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया जबकि ट्रेन उसका इंतजार दूसरे प्लेटफॉर्म पर कर रही थी। ड्राइवर को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह दौड़कर सही जगह पहुंचा। ऐसे में पिछले ड्राइवर (Japanese train driver) से काम लेने में उसे दो मिनट की देर हो गई। परिणाम स्वरूप ट्रेन एक मिनट देर (japan train late) से रवाना हुई और डिपो में एक मिनट देर से पहुंची।

इस पर ट्रेन कंपनी पहले तो इस ड्राइवर पर 85 येन का जुर्माना लगाया। शिकायत के बाद ड्राइवर का जुर्माना घटाकर 56 येन कर दिया गया। ड्राइवर का कहना है कि ट्रेन की रवानगी में देरी का आम यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा और ट्रेन खाली थी तो किसी यात्री को भी नुकसान नहीं हुआ। उधर कंपनी का कहना है कि उसने काम नहीं, वेतन नहीं नीति के तहत फैसला किया है।