शीर्ष आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) चोटों के कारण दक्षिण अफ्रीका (Team india South Africa tour) के आगामी दौरे से बाहर हो गए हैं जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे का नया कप्तान बनाया गया है। दाएं हाथ में सूजन के कारण जडेजा (Ravindra Jadeja)  न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे और इसी चोट ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने दौरे के लिए बुधवार को टीम की घोषणा की । विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे, जबकि रोहित को लम्बे फॉर्मेट में नया उपकप्तान बनाया गया है। रोहित साथ ही वनडे में कप्तान बनाये गए हैं। रोहित (Rohit Sharma) अब वनडे और टी -20 फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल (Shubman Gill) और अक्षर पटेल की चोटों ने भारतीय चयनकर्ताओं की सरदर्दी बढ़ा दी है। दाएं हाथ में सूजन के कारण जडेजा न्यूजीलैंड खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। वहीं शुभमन को दूसरे टेस्ट के दौरान बाजू और उंगलियों में चोट लगी थी। अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) के खराब फॉर्म को देखते हुए कई विशेषज्ञ शुभमन को मध्यक्रम में उतारने की बात कर रहे थे। लेकिन लगता है कि इस दौरे पर अब यह संभव नहीं हो पाएगा। हालांकि श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रूप में अब भारत के पास अन्य विकल्प भी हैं। 

वहीं अगर अक्षर की बात करें तो अपुष्ट रिपोर्ट के मुताबिक उनको पैरों में खिंचाव है। अगर जडेजा और अक्षर दोनों फिट नहीं होते हैं तो जयंत यादव (Jayant Yadav), शाहबाज नदीम या सौरभ कुमार में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है। नदीम ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन वह उतना प्रभावित नहीं कर पाए थे। हालांकि वह एक लेग स्पिनर हैं, इसका उन्हें फायदा हो सकता है। वहीं जयंत यादव ने आखिरी पारी में चार विकेट लेकर अपना दावा मजबूत किया है। सौरभ वर्तमान समय में इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं, इसका उन्हें लाभ मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए इस 28 वर्षीय  फिरकी गेंजबाद ने 45 प्रथम श्रेणी मैचों में 23.80 के औसत से 194 विकेट लिए हैं।