/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/13/image-1618312087.jpg)
मध्य प्रदेश के जबलपुर से इस कोरोना काल में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. दरअसल बढते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जबलपुर जीआरपी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. खबरों की मानें तो पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा था.
इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने एक ही हथकड़ी लगा दिया. यही नहीं इन्हें पुलिस ने अदालत से पैदल मार्च कराते हुए सेंट्रल जेल पहुंचाने का काम किया. यहां हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों आरोपियों में से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. इसके बाद भी पुलिस द्वारा दोनों को एक ही हथकड़ी में बांध दिया.
इस संबंध में एक GRP अधिकारी ने कहा कि कोर्ट में पेश होने के बाद उनका परीक्षण किया गया और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हमारी गाडी खराब हो गई थी, इसलिए हमें उन्हें जेल पैदल ही ले जाना पड़ा. तसवीर में साफ नजर आ रहा है कि सेंट्रल जेल ले जाने वाले पुलिसकर्मी ने खुद तो पीपीई किट पहन रखी है, लेकिन उन्हें आरोपी की कोई परवाह नहीं है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |