
आइटीबीपी (इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस) की 11 वीं वाहिनी ने भारत-चीन सीमावर्ती क्षेत्र छातन में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। उत्तरी सिक्किम चुंगथाग के पैगाग में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों तथा विद्यार्थियों ने चिकित्सा जाच एवं उपचार की जानकारी ली।
शिविर के दौरान आइटीबीपी की ओर से आवश्यक दवाइया भी वितरित की गई। इस शिविर का शुभारंभ वाहिनी के सेनानायक राजेश कुमार तोमर ने इस तरह के शिविर अन्य सीमावर्ती क्षेत्र थागु, बनसोई व चुंगथाग में भी आयोजित करने की जानकारी दी। इस तरह के कार्य से स्थानीय लोगों और आइटीबीपी के बीच अच्छे संबंध स्थापित होंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |