/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/08/01-1678275172.jpg)
इटली में करीब 100 साल पहले एक ऐसी रहस्यमयी घटना हुई, जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है। दरअसल कोई छोटी मोटी चीज नहीं बल्कि एक पूरी की पूरी ट्रेन गायब हो गई, जो किसी को नहीं मिली । उस ट्रेन में 104 पैसेंजर सवार थे और ये ट्रेन जब एक गुफा में घुसी तो वहां से कभी बाहर ही नहीं निकली। इतना ही नहीं ट्रेन के यात्री कहां गए, ये रहस्य भी आज तक बना हुआ है।
ये भी पढ़ेंः अमृत के समान है गर्म पानी का सेवन, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
साल 1911 में इटली के Zenetti रेलवे कंपनी ने एक नई ट्रेन बनाई। उसका डिब्बा से लेकर इंजन तक सबकुछ बिल्कुल नया था। कंपनी ने ट्रायल के तौर पर लोगों को इसमें मुफ्त में सफर करने का न्योता दिया। इसके बाद लगभग 104 लोग जिनमें रेलवे कर्मी भी शामिल थे इस ट्रेन में सवार हो गए। ट्रेन कुछ दूर तक तो सरपट दौड़ी, लेकिन जब एक सुरंग आया और जैसे ही है ट्रेन सुरंग के अंदर घुसी और घुसते ही कहीं गायब हो गई। आने वाले स्टेशन पर लोग ट्रेन का इंतजार करते रहे लेकिन यह ट्रेन वहां तक पहुंची ही नहीं।
ये भी पढ़ेंः 9 साल पहले आज के दिन लापता हुआ था मलेशिया एयरलाइंस का विमान MH370, अब तक नहीं लगा पता
कहा जाता है कि जब ट्रेन सुरंग में घुसी तो उस वक्त ना जाने कैसे दो यात्री उस ट्रेन से बाहर कूद गए। कुछ समय बाद जब वह यात्री रेस्क्यू टीम को मिले तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक यात्री ने तो इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, जबकि दूसरे यात्री ने बताया कि ट्रेन जैसे ही सुरंग में गई अचानक से गायब हो गई और वह कैसे ट्रेन से बाहर आया उसे खुद कुछ नहीं मालूम है। इस ट्रेन को लेकर दुनिया भर में अफवाह है कि इस ट्रेन ने टाइम ट्रेवल किया और वहां से गायब होकर किसी और ही दुनिया में पहुंच गई। हालांकि अब तक वैज्ञानिकों को गायब हुए ट्रेन का कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन कुछ साल बाद कई बार यह दावा किया गया है कि इस ट्रेन के कुछ हिस्से रूस, यूक्रेन और जर्मनी में मिले हैं. हालांकि इस बात के कोई ठोस सबूत किसी के पास नहीं है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |