इटली (italy) का एक शख्स अपनी पत्नी की रोज-रोज की नई मांगों से इतना परेशान हो गया कि उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे जेल में डाल दिया जाए। इस शख्स को ड्रग्स (Drug case) के एक मामले में घर पर ही नजरबंद (house arrest) रहने की सजा मिली है, लेकिन यह सजा अब उसपर ही भारी पड़ गई है।

पुलिस के अनुसार रोम के गुइडोनिया मोंटेसेलियो में रहने वाले 30 वर्षीय अल्बानियाई व्यक्ति ने कहा कि घर पर अपनी पत्नी के साथ जीवन असहनीय (wife suffering husband) है। इसलिए वह पास के टिवोली की काराबिनेरी पुलिस के पास पहुंचा है। इस शख्स को ड्रग्स मामले में सजा के तौर पर घर में नजरबंद किया गया है, लेकिन बीते दिनों वह किसी तरह से अपनी पत्नी से छिपकर थाने पहुंचा और खुद जेल जाने की जिद करने लगा।

शख्स ने बताया कि जेल से ज्यादा खौफनाक घर में पत्नी के साथ रहना है। शख्स की पीड़ा है कि उसकी पत्नी हर समय नई-नई मांगे करती रहती है। जब वो अपनी पत्नी की इच्छा पूरी नहीं कर पाता, तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है। ऐसे में वह अब और सहन नहीं कर सकता, इसलिए अपनी बाकी की सजा वह जेल में काटना चाहता है। हालांकि इस शख्स की सजा पर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है।