यदि आप ट्रेन से यात्रा करते हैं और होली में आप घर जानें का प्लान बना रहे हैं तो अभी अपको यात्रा के दौरान पूरी तरह से राहत की उम्मीद नहीं है. दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने और लॉकडाउन की वजह से भारतीय रेलवे (India Railways) की सेवाएं लंबे समय तक प्रभावित हुईं. लॉकडाउन के बाद कई ट्रेनें तो पटरी पर दोबारा नजर आईं, लेकिन रेलवे ने 100 प्रतिशत तक ऑपरेशंस अभी तक शुरू नहीं किये हैं.

इस संबंध में रेलवे की ओर से एक बयान सामने आया है. रेलवे (Indian Railways) की मानें तो, सभी ट्रेनों को वापस ट्रैक पर लौटने में 2 महीने और लगने की उम्मीद है. रेलवे वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 100% रेलवे ऑपरेशंस पर लौटने में मार्च अंत तक का वक्त लगने की संभावना है. यानी IRCTC की ऑनलाइन ई टिकट बुकिंग के माध्‍यम से कमाई अभी तक शुरू नहीं हो सकी.

वर्तमान समय की बात करें तो रेलवे सभी मेल या एक्सप्रेस ट्रेन का मात्र 65% ही संचालन करने का काम कर रही है. रेलवे की मानें तो, हर महीने ट्रेनों की संख्या में 100 से 200 की बढ़ोतरी की जा रही है. रेलवे दिल्ली-एनसीआर में लोकल रेल सेवा को फिर से शुरू करने की तैयारी में भी है. खबरों की मानें तो, अगले कारीब एक महीने में दिल्ली से हरियाणा के शहर जैसे सोनीपत, पलवल, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम या फिर राजस्थान के सटे शहरों के लिए लोकल सब-अर्बन ट्रेन सेवा की बहाली करने का काम रेलवे की ओर से किया जाएगा.