चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आ चुके हैं। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोलते हुए कहा है कि एक ट्वीट और कैंडल मार्च के जरिए आप भाजपा को कभी नहीं हरा सकते हैं। भाजपा (BJP) काफी मजबूत हो चुकी है। मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली भाजपा को हराने के लिए आपको मजबूत रणनीति बनानी होगी। 

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि 1984 के बाद कांग्रेस को अकेले अपने दम पर एक भी लोकसभा चुनाव में जीत नहीं मिली है। बीते दस साल में कांग्रेस को 90 फीसदी चुनावों में करारी हार मिली है। कांग्रेस नेतृत्व को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है ही नहीं। अगर पार्टी को बचाना है तो गांधी परिवार (Gandhi family) से बाहर के किसी नेता को लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष चुनें। उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के कांग्रेस के बिना भी भाजपा विरोधी मोर्चा बनाना संभव है। 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि वह सभी की सुनते हैं। यही उनकी ताकत है। उन्हें पता है कि आखिर लोगों को क्या चाहिए। पीके ने यह भी कहा कि अगले कुछ दशकों तक भाजपा के इर्द-गिर्द ही देश की राजनीति घूमेगी। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर इन दिनों ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के लिए चुनावी रणनीति बना रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए इसके अलावा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) , राहुल गांधी (Rahul Gandhi), अखिलेश यादव, एम.के. स्टालिन, जगन मोहन रेड्डी, अरविंद केजरीवाल और कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए भी चुनाव रणनीति बनाए हैं।