एक पेशेवर रेस और स्टंट पायलट, डारियो कोस्टा ने तुर्की के उत्तरी मरमारा हाइवे पर दोहरी कैटाल्का सुरंगों के अंदर ज़िवको एज 540 रेस विमान को उड़ाया। डारियो कोस्टा ने इस्तांबुल के पास सुरंगों में जिस तरह से प्लेन उड़ाया है वो वाकई हैरतंगेज है। पायलट का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

डारियो कोस्टा ने टेक-ऑफ से दूसरी सुरंग से बाहर निकलने तक, प्लेन ने 2.26 किमी की दूरी तय की। 44 सेकंड से भी कम समय में डारियो कोस्टा ने ये दूरी तय की और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 

सड़क पर बनी दो सुरंगों में एक पायलट को प्लेन उड़ाते हुए दिखाते एक अविश्वसनीय वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि डारियो अपने एयरक्राफ्ट को कंक्रीट से बनी कैटाल्का सुरंगों के बीच से उड़ाते हुए आगे ले जा रहे हैं। ये टनल तुर्की के इस्तांबुल में है।

यह वीडियो चार सितंबर को शेयर किया गया था। तबसे लेकर अब तक इसे करीब 6 लाख बार देखा जा चुका है।