/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/01/26/DAILYNEWS-1674713609.jpg)
देश 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है। दिल्ली के कर्तव्यपथ पर भारत की आन बान और शान की झलक देखते बन रही है तो देश के अलग अलग हिस्सों में उत्साह और जोश में कमी नहीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस को विशेष अवसर बताते हुए कहा कि हमारा सामाजिक ताना बाना कमजोर नहीं जिसे कोई तोड़ दे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सेनानियों ने जो धरोहर हमें दी है उसको सहेजते हुए आगे बढ़ने की जिम्मेदारी भी है। इन सबके बीच इजरायल के दूतावास ने 74वें गणतंत्र दिवस को और खास बना दिया।
#WATCH | Israeli diplomats wishing India on the occasion of #RepublicDay
— ANI (@ANI) January 26, 2023
"Embassy of Israel in India join in on celebration of India's rich heritage & cultural diversity by wishing our dear Indian friends in some regional languages," tweets the Embassy
(Video:Embassy of Israel) pic.twitter.com/kptBMLslMt
अलग अलग भाषाओं में बधाई
इजरायली दूतावास के अधिकारियों ने देश की अलग अलग भाषाओं में रिपब्लिक डे पर बधाई दी। भारत में इजरायल के राजदूत ने हिंदी में लोगों को बधाई दी तो दूसरे अधिकारियों ने बांग्ला, पंजाबी, राजस्थानी के साथ साथ दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में बधाई संदेश देकर भारत की विविधता को पेश किया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |