देश 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है। दिल्ली के कर्तव्यपथ पर भारत की आन बान और शान की झलक देखते बन रही है तो देश के अलग अलग हिस्सों में उत्साह और जोश में कमी नहीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस को विशेष अवसर बताते हुए कहा कि हमारा सामाजिक ताना बाना कमजोर नहीं जिसे कोई तोड़ दे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सेनानियों ने जो धरोहर हमें दी है उसको सहेजते हुए आगे बढ़ने की जिम्मेदारी भी है। इन सबके बीच इजरायल के दूतावास ने 74वें गणतंत्र दिवस को और खास बना दिया।

अलग अलग भाषाओं में बधाई

इजरायली दूतावास के अधिकारियों ने देश की अलग अलग भाषाओं में रिपब्लिक डे पर बधाई दी। भारत में इजरायल के राजदूत ने हिंदी में लोगों को बधाई दी तो दूसरे अधिकारियों ने बांग्ला, पंजाबी, राजस्थानी के साथ साथ दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में बधाई संदेश देकर भारत की विविधता को पेश किया।