/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/17/iskcon-temple-mob-violent-attack-at-bangladesh-noakhali-idol-vandalised-and-member-killed-1634449311.jpg)
बांग्लादेश (Bangladesh) में हिन्दु और मंदिरों पर लगातार हमले जारी हैं। एकबार फिर भीड़ ने नाओखाली (Noakhali) इलाके के इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) में तोड़फोड़ करते हुए लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मंदिर समिति के अनुसार 200 लोगों की भीड़ ने इस्कॉन के एक सदस्य की हत्या कर दी। मृतक की पहचान पार्थो दास के रूप में की गई है। इस तोड़फोड़ और हमले के दौरान 17 लोग घायल हुए।
यह भी पढ़ें— जल्दी से बनवा लें अपना Masked Aadhaar Card, जानिए क्या हैं इसके फायदे और कैसे बनता है
इसके अलावा शनिवार को ही उपद्रवियों ने बांग्लादेश के मुंशीगंज में दानियापारा महाश्मशान काली मंदिर में घुसकर 6 मूर्तियां तोड़ दीं। हमला शनिवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुआ। इस दौरान मंदिर में कोई सुरक्षा व्यवस्था (Temple Security) नहीं थी, इसलिए हमलावर बिना किसी डर के मूर्तियों को खंडित कर पाए।
चिट्टागांव के कोमिला इलाके में दुर्गा पंडालों पर हुए हमलों में 4 लोगों की मौत हुई थी। सोशल मीडिया (Social Media) पर अफवाह उड़ी थी कि पूजा पंडाल में कुरान मिली है, जिसके बाद कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुईं। चांदपुर, चिट्टागांव, गाजीपुर, बंदरबन, चपाईनवाबगंज और मौलवीबाजार में कई पूजा पंडालों में तोड़फोड़ की गई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |