फ्रांस के पेरिस में टीचर का सिर काटने वाले कट्टर इस्लामिक युवा का मामला सारी दुनिया में आग की तरह फैल गया है। इस पर जितना लोगों में आक्रोश फैला हुआ है उतना ही राजनीति में भी इस मामले की गर्मी बढ़ गई है। जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद साहब के कैरिकेचर इस्लाम द्वारा वर्जित हैं। ईश-निंदा अति-रूढ़िवादी पाकिस्तान में एक ज्वलंत मुद्दा है। जो किसी को भी इस्लाम या इस्लामी छवियों का अपमान करने के लिए मौत की सजा का सामना करना पड़ सकता है।


इस्लाम पर अब सालों से चली आ रही जंग और बढ़ रही है। सियासी खेमें में भी सियासत शुरू हो गई है। इसी कट्टरपंथी इस्लाम को लेकर फ्रांस के राष्टपति और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच जंग शुरू हो गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन पर "इस्लाम पर हमला" करने का आरोप लगाया है। इमरान खान ने मैक्रॉन  द्वारा पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने वाले का बचाव करने को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इस्लाम के हवाले से तंज कहा है।


जानकारी के लिए बता दें कि मैक्रॉन ने कट्टरपंथी इस्लाम पर टीचर का मार देने वाले मामले में कहा था कि इस्लामवादी हमारा भविष्य चाहते हैं। इसका जवाब देने के लिए इमरान खान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैक्रॉन  इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने का रास्ता चुना है तभी तो आतंकवादियों पर हमला करने की बजाय इस्लाम पर हमला करते हैं। आतंकवादी चाहे  वह मुसलमान हो, श्वेत वर्चस्ववादी या नाजी विचारक मैक्रॉन ने कहा था कि इस्लाम एक ऐसा धर्म है जो दुनिया भर में संकट में है।