/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/28/01-1640694183.jpg)
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (irfan pathan) दूसरी बार पिता बने हैं। इरफान ने मंगलवार को अपने दूसरे बच्चे के जन्म की जानकारी दी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, सफा और मैं हमारे बच्चे सुलेमान खान (suleiman khan) का स्वागत करते हैं। बच्चा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं।
Safa and me welcome our baby boy SULEIMAN KHAN. Both baby and mother are fine and healthy. #Blessings pic.twitter.com/yCVoqCAggW
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 28, 2021
उल्लेखनीय है कि इरफान का बड़ा बेटा इमरान खान (Imran Khan) पठान पांच साल का है। खास बात यह है कि इमरान और सुलेमान दोनों का जन्म दिसंबर महीने में ही हुआ है। इरफान 2007 में पहले आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने वर्ष 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी-20) से संन्यास ले लिया था।
37 वर्षीय इरफान पठान (irfan pathan) ने भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इरफान ने टीम इंडिया के 2003 ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपना टेस्ट और वनडे करियर शुरू किया था। अभी इरफान मैदान के बाहर भी क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। इसके अलावा इरफान पठान (irfan pathan) ने जम्मू कश्मीर की टीम को भी कोचिंग दी है। इसके अलावा इरफान हाल ही में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के साथ बतौर एंबैसडर भी जुड़े हैं। इरफान पठान और उनके भाई युसुफ पठान ने युवा पीढ़ी को तैयार करने के लिए एक क्रिकेट एकेडमी की भी शुरुआत की है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |