खुशखबरी है अब ट्रेन टिकट पर 10 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स अपनाने होंगे। अभी किसी ट्रेन के छूटने के निर्धारित समय से पहले एक चार्ट तैयार किया जाता है। इसमें अगर रेलवे के पास बर्थ खाली है तो वो उस पर 10 परसेंट की छूट देंगे। इसका फायदा ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले लिए गए टिकट पर मिलेगा। मतलब अगर ट्रेन में सीटें खाली हैं और आप ट्रेन छूटने के आधा घंटे पहले ही ऑनलाइन या काउंटर से जाकर टिकट लेते हैं तो आपको 10 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा। यह सुविधा इंटरसिटी के चेयरकार सहित सभी स्पेशल ट्रेनों में मिलनी शुरू हो गई है।

दरअसल कुछ रूट्स पर यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा, लेकिन काफी रूट्स ऐसे भी हैं जो जहां रेलवे यात्रियों को तरस रहा है। जिसकी वजह से रेलवे या तो उन ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है या फिर उनके फेरे कम किए जा रहे हैं।

दरअसल 10 परसेंट छूट का ये नियम 1 जनवरी 2017 को लागू किया गया था, राजधानी दुरंतो शताब्दी जैसी ट्रेनों से इसकी शुरुआत की गई थी। इसके बाद रेलवे ने सभी रिजर्व क्लास ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू किया था।
आपको ट्रेन टिकट पर ये छूट कैसे मिलेगीए इसका तरीका रेलवे पहले ही साफ कर चुका है।

- 10 परसेंट की छूट पहला चार्ट बनने के बाद आखिरी टिकट के बेसिक फेयर पर मिलेगी  
- रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट चार्ज और सर्विस टैक्स वगैरह में कोई छूट नहीं मिलेगी, यात्री को इसे चुकाना ही होगा
- 10 परसेंट का डिस्काउंट उन खाली सीटों पर भी मिलेगा जिसे टीटीई अलॉट करेंगे