/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/07/01-1636265699.jpg)
इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी (Iraqi Prime Minister Mustafa al Kadhim) के आवास पर ड्रोन हमला (Dron Attack) हुआ है। हमले में इराकी प्रधानमंत्री बाल-बाल बच गए हैं। इराकी सेना ने इसे पीएम की हत्या की कोशिश बताया है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं।
इराकी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह हमला कदीमी के बगदाद स्थित आवास के ग्रीन जोन को निशाना बनाकर किया गया। वहीं, दो अधिकारियों ने हमले की पुष्टि की है। बताया गया है कि आवास पर विस्फोटक से भरे ड्रोन (Dron Attack) से हमला किया गया। वहीं, कदीमी ने हमले के बाद ट्वीट किया है कि वह सुरक्षित हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। हालांकि अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रधानमंत्री आवास के ग्रीन जोन इलाके (Attack on PM green zone area) में सरकारी इमारतें और विदेशी दूतावास हैं। हमले की खबर सामने आते ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |