आईपीएल के 14वें सत्र के लिए गुरुवार को चेन्नई में मिनी ऑक्शन की शुरुआत हो गई। इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी। इसमें एक बार फिर से सबसे बड़ी बोली ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की लगी।

पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) द्वारा रिलीज किए जाने के बाद मैक्सवेल ने इस बार अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखी थी।

उनके लिए यहां सबसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने बोली लगाई। लेकिन उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स में उन्हें लेने के लिए होड़ लगी।

आखिरकार मैक्सवेल को विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। बता दें कि पंजाब ने मैक्सवेल को 10 करोड़ 75 लाख में रिलीज किया था।