/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/20/ipl-2022-1639997211.jpg)
IPL के अगले सीजन की नीलामी को लेकर काफी गहमागहमी है। फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खबर है कि आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने फैसला किया है कि आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी के पहले सप्ताह में होगी। दो नई टीमों के लिए ड्राफ्ट चुनने की समय-सीमा भी दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है।
क्रिकेटडॉटकॉम के मुताबिक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने सभी टीमों को इसकी डिटेल पहले ही दे दी है। हालांकि कुछ मामलों को लेकर चल रहीं दुविधाओं के चलते आईपीएल ने नीलामी की प्रक्रिया कुछ सप्ताह के लिए टालने का ही फैसला किया। सीवीसी ने यह भी साफ कर दिया है कि पहले की बड़ी नीलामी की तरह इस बार की नीलामी भी दो दिन ही चलेगी।
इस बार आईपीएल में दो नई टीमें भी शामिल हुई हैं। इसका अर्थ है कि यह ऑक्शन 2018 की नीलामी से बडा होगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह नीलानी बैंगलोर या हैदराबाद में हो सकती है। उम्मीद है कि फरवरी 2022 के पहले हफ्ते में यह ऑक्शन हो सकता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |