/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/14/01-1618408642.jpg)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ यहां गत शनिवार आईपीएल 2021 के सीजन ओपनिंग मैच में ‘ सेव द राइनो ’ लिखे जूते पहन कर ग्रेट वन-हॉर्नड राइनोसोर्स अथवा भारतीय राइनो को बचाने के प्रति जागरुकता बढ़ाने उतरे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले गए मैच भी अपने जूतों के जरिए लुप्तप्राय प्रजातियों और पर्यावरण संबंधी मुद्दों के प्रति जागरुकता बढ़ाने का प्रयास जारी रखा।
दरअसल रोहित कल केकेआर के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में पहले मैच की तरह खास तरीके से डिजाइन जूते पहन कर खेलने उतरे और इस बार उन्होंने समुद्र को प्लास्टिक मुक्त करने के प्रति जागरुकता बढ़ाई। उनके जूतों पर कुछुओं को समुद्र में दिखाया गया और साथ ही लिखा था कि ‘ प्लास्टिक फ्री ओशन।’ राइनो प्रजाति को बचाने की तरह रोहित समुद्र को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए भी काफी पहले से जागरुकता बढ़ाते आ रहे हैं। रोहित के इन प्रयासों से लगता है कि वह एक मिशन पर हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अगले मैच में क्या पहनते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |