/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/13/01-1618328513.jpg)
मुम्बई इंडियंस ने यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडिमय में मंगलवार को जारी आईपीएल के 14वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा है। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 15 रन देकर पांच विकेट लिए।
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पांच बार के चैम्पियन मुम्बई ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। उसकी ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 56 रन बनाए जबकि कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 43 रन निकले। कोलकाता की ओर से रसेल के अलावा पैट कमिंस ने भी दो विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और शाकिब अल हसन को एक-एक सफलता मिली।
ये दोनों टीमों का दूसरा मैच है। कोलकाता को अपने पहले मैच में जीत मिली थी। उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हराया था जबकि इस सीजन के उद्घाटन मुकाबले में मुम्बई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों दो विकेट से हार मिली थी। आईपीएल के इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों के बीचुल 27 मैच हुए हैं, जिसमें से मुंबई के टीम ने 21 बार बाजी मारी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |