IPL के दूसरे मैच में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और MS Dhoni की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गजब का मुकाबला हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से मात दे दी है और जीत अपने हिस्से में कर ली है। दिल्ली की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मिले 189 रनों के लक्ष्य को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के अर्धशतकों के दम पर आसानी से हासिल कर लिया।

चेन्नई सुपरकिंग्स और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दोनों के लिए IPL का पहला मैच बहुत ही बुरा साबित हुआ है। मैच में कप्तान धोनी पहले बिना खाता खोले बोल्ड हो गए और मैच के बाद IPL गवर्निंग काउंसिल ने उन पर जुर्माना लगा दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगा है। BCCI ने नियम बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे।


बता दें कि पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए लेकिन अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होंगे। 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे। मतलब टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे। इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14.11 ओवर करने होंगे। जुर्माना लगने और मैच में हार के बाद धोनी ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उनके गेंदबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा।