/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/18/01-1631966250.jpg)
आईपीएल 2021 (IPL 2021) की दो फाइनलिस्ट टीमें अब हमारे सामने हैं। आईपीएल 2021 के फाइनल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK का मुकाबला इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली KKR के बीच होगा। आईपीएल 2021 का खिताब अब इन्हीं दो में से कोई एक टीम जीतेगी, ये पक्का हो गया है। जहां एक ओर एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स तीन बार खिताब जीत चुकी है, वहीं केकेआर दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। यानी इस बार भी हमें आईपीएल का कोई नया विजेता नहीं मिलेगा, बल्कि जिन दो टीमों ने पहले ट्रॉफी पर कब्जा किया है, उन्हीं में से एक टीम फिर विजेता बनेगी। बुधवार के मैच में दिल्ली कैपिटल्स अपना मुकाबला हार गई। टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिले थे, लेकिन दोनों मैचों में टीम हारी अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
आईपीएल (IPL) के 14 साल के इतिहास में ये दूसरी बार हो रहा है जब फाइनल में केकेआर सीएसके की टीमें आमने सामने होंगी। इससे पहले साल 2012 में इनके बीच आईपीएल का फाइनल हुआ था उस मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी वाली केकेआर ने सीएसके ने हराकर मैच ट्रॉफी पर कब्जा किया था। आईपीएल के इतिहास में केकेआर की टीम दो बार फाइनल में पहुंची है हर बार खिताब जीता ही है। यानी फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड 100 फीसदी है। साल 2012 में जब सीएसके केकेआर के बीच फाइनल मैच हुआ था, तब चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे किसी ने नहीं सोचा था कि केकेआर इतने बड़े टारगेट को चेज कर खिताब अपने नाम कर लेगी, लेकिन ऐसा हुआ। हालांकि तब टीम के कप्तान गौतम गंभीर हुआ करते थे। वहीं अब टीम के कप्तान इयोन मोर्गन हैं।
आईपीएल 2021 के फाइनल की खास बात ये भी है कि दो विश्व विजेता कप्तान आमने सामने होने जा रहे हैं। साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वन डे विश्व कप जीता था, वहीं साल 2019 का विश्व कप इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने जीता था। फाइनल में दो विश्व विजेता कप्तानों की टक्कर होगी। सीएसके की बात हो या फिर केकेआर की, दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन कर यहां तक पहुंची हैं ट्रॉफी से बस एक कदम की दूरी पर हैं। कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि अब ट्रॉफी हाथ से फिसल जाए। हालांकि जीत तो एक ही टीम की होगी। देखना होगा कि इस बार का आईपीएल चैंपियन कौन बनेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |