/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/28/mask-1603881910.jpg)
अब एक ऐसा अनोखा मास्क भी आ चुका है जो नाम में फिट हो जाता है। ऐसे मास्क की इम्पोर्टेंस बढ़ चुकी है। अब कोरोना और प्रदूषण दोनों से बचने के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है। बिना मास्क घर से बाहर निकलेंगे तो बड़ा पछताएंगे बड़ा पछताएंगे। वैसे भी बाजार में फैशनेबल से लेकर तरह-तरह के मास्क आ चुके हैं। बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर एक ऐसे मास्क का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपके कहेंगे ई का है भई। क्योंकि मास्क का मतलब तो मुंह और नाक कवर करने वाली चीज है। लेकिन यह वाला तो सिर्फ नाक को कवर करता है वो भी अंदर से।
यह वीडियो हर्ष गोयनका ने शेयर किया और लिखा, यह एक दिलचस्प मास्क है। आर्टिकल लिखे जाने तक यह वीडियो 33 हजार से अधिक व्यूज और 878 लाइक्स बटौर चुका है। और हां, सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
वीडियो में बताया गया है कि दो बड्स नाक के मुहाने पर फिट हो जाते हैं। इसमें फिल्टर लगे हैं तो जो भी हवा नाक के जरिए आपके शरीर में दाखिल होगी वो साफ होगी। इसे लगाना आसान है। लेकिन लोगों का सवाल यही है कि प्रदूषण हो या फिर कीटाणु वो तो मुंह के रास्ते भी जा सकते हैं। और हां, अगर किसी की नाक बह रही हो या फिर छींक आ जाए तो बंदा क्या करे?
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |