
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से गुवाहाटी में हुए ग्रेनेड धमाके के बारे में जानकारी ली। सिंह ने मुख्यमंत्री सोनोवाल को फोन पर इस संबंध में चर्चा की।
सोनोवाल ने गृह मंत्री को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि पुलिस और अन्य एजेंसियां इस घटना की जांच कर रही हैं।

बता दें कि गुवाहाटी में बुधवार शाम को हुए ग्रेनेड विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 12 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने असम के पुलिस महानिदेशक को इस ग्रेनेड धमाके की जांच करने के आदेश दिए हैं।
सोनोवाल राज्य की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज गुवाहाटी में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
Assam: Six people injured in explosion outside a mall on Zoo road in Guwahati, area cordoned off, police present at the spot; injured persons referred to Guwahati Medical College Hospital pic.twitter.com/PotXVWsVFh
— ANI (@ANI) 15 May 2019
HM Rajnath Singh spoke to Assam Chief Minister, Sarbananda Sonowal over the blast in Guwahati yesterday. The Chief Minister apprised him of the situation and that the police and other agencies are investigating the incident. (file pic) pic.twitter.com/CpoT9iUfip
— ANI (@ANI) 16 May 2019
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |